mahaasukh meaning in hindi

महासुख

  • स्रोत - संस्कृत

महासुख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंगार, सजावट
  • बुद्धदेव का एक नाम
  • साधकों को सिद्धि प्राप्त हो जाने पर मिलने वाला परमानंद
  • मैथुन, संभोग, रति
  • वज्रयानी बौद्धों के अनुसार निर्वाण के तीन अवयवों में से एक

    विशेष
    . प्रज्ञा और उपाय के योग से सुलभ सहवास का यह सुख निर्वाण के सुख के समान माना जाता है। इसमें साधक इस प्रकार विलीन हो जाता है जिस प्रकार नमक पानी में।

    उदाहरण
    . निर्वाण के तीन अवयव ठहराए गए, शून्य, विज्ञान और महासुख।

महासुख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महासुख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा