mahaavidya meaning in hindi

महाविद्या

  • स्रोत - संस्कृत

महाविद्या के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तंत्र में मानी हुई दस देवियाँ जिनके नाम इस प्रकार हैं—(१) काली, () तारा, (३) षोडशी, (४) भुवनेश्वरी, (५) भैरवी, (६) छिन्नमस्ता, (७) धूमावती, (८) बगलामुखी, (९) मातंगी और (१०) कमलात्मिका, इन्हें सिद्ध विद्या भी कहते हैं, कुछ तांत्रिकों का यह मत है कि इन्हीं दस महविद्याओं ने दस अवतार धारण किए थे
  • दुर्गा देवी
  • गंगा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा