महावीर

महावीर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महावीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हनुमानजी, जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर

महावीर के हिंदी अर्थ

महाबीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो बहुत वीर हो
  • पवनपुत्र हनुमान
  • हनुमान, पवनसुत
  • गौतम बुद्ध का एक नाम
  • चौबीसवें और अंतिम जैन तीर्थंकर
  • गरुड़
  • गौतम बुद्ध
  • देवता
  • सिंह; शेर
  • गरुड़
  • शेर, सिंह
  • बाज़ नामक पक्षी
  • मनु के पुत्र मरवानल का एक नाम
  • वज्र
  • वज्र
  • घोड़ा
  • सफ़ेद घोड़ा
  • बाज़ पक्षी
  • कोयल
  • वह जो बहुत बड़ा वीर हो
  • पवन के पुत्र जो बहुत ही बलशाली और अमर माने जाते हैं
  • विष्णु का एक नाम
  • यज्ञ की अग्नि
  • यज्ञ में प्रयुक्त पात्र
  • जैनियों के चौबीसवें और अंतिम जिन या तीर्थंकर जो महापराक्रमी राजा सिद्धार्थ के वीर्य से उनकी रानी त्रिशला के गर्भ से उत्पन्न हुए थे

    विशेष
    . कहते हैं, त्रिशला ने एक दिन सोलह शुभ स्वप्न देखे थे जिनके प्रभाव से वह गर्भवती हो गई थी। जब इनका जन्म हुआ तब इंद्र इन्हें ऐरावत पर बैठाकर मंदराचल पर ले गए थे और बहाँ इनका पूजन करके फिर इन्हें माता की गोद में पहुँचा गए थे। इनका नाम वर्धमान पड़ा था। ये बहुत ही शुद्ध और शांत प्रकृति के थे और भोगविलास को ओर इनकी प्रवृत्ति नहीं होती थी। कहते हैं, तीस वर्ष की अवस्था में कोई बुद्ध या अर्हंत् आकर इनमें ज्ञान का संचार कर गए थे। मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी को ये अपना राज्य और सारा वैभव छोड़कर वन में चले गए और बारह वर्ष तक इन्होंने वहाँ घोर तपस्या की। इसके उपरांत ये इधर से उधर घूमकर उपदेश देने लगे। एक बार इन्होंने भोजन त्याग दिया, जिससे वैशाख कृष्ण दशमी को इन्हों केवल ज्ञान प्राप्त हुआ था। इन्होंने मौन धारण करके राजगृह में रहना आरंभ किया। वहाँ देवताओं ने इनके लिये एक रत्नजटित प्रासाद बनाया था। वहाँ इंद्र के भेजे हुए बहुत से देवता आदि इनके पास आए, जिन्हें इन्होंने अनेक उपदेश दिए और जैन धर्मं का प्रचार आरंभ किया। कहते हैं कि इनके जीवनकाल में ही सारे मगध देश में जैन धर्म का प्रचार हो गया था। जैनियों कै अनुसार ईसा से ५२७ वर्ष पूर्व महावीर ने निर्वाण प्राप्त किया था, और तभी से 'वीर संवत्' चला है।


विशेषण

  • जो बहुत बड़ा वीर हो, बहुत बड़ा वीर, बहुत बड़ा बहादुर

महावीर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महावीर के ब्रज अर्थ

महाबीर, महाँबीर

विशेषण, पुल्लिंग

  • हनुमान जी ; जैनियों के अंतिम तीर्थंकर ; सिंह
  • अत्यंत पराक्रमी

    उदाहरण
    . भूषन भनत महाबीर बलकन लाग्यो सारी पातसाही के उड़ाय गये जियरे ।

महावीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हनुमान्
  • जिन वर्धमान

Noun

  • Hanuman in the story of Lord Rama.
  • Lord Vardhmana, the founder of Jain religion.

महावीर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा