महेला

महेला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महेला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्याही हुई गाय या भैंस को दिया जानेवाला पौष्टिक

    उदाहरण
    . गाय के महेला दे द।

Noun, Masculine

  • nourishing diet given to a calved cow, buffalo.

महेला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं को खिलाने का एक पदार्थ

    विशेष
    . यह चने, उर्द मोठ आदि को उबालकर और उसमें गुड़, घी आदि डालकर बनाया जाता है । इसके खिलाने से घोड़े, बैल आदि पुष्ठ होते हैं ओर गौएँ भैसे आदि अधिक दूध देती हैं ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री

महेला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं का पोष्टिक आहार

महेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रसवक बाद गाए-महिसिकें देबाक एक पौष्टिक भोजन

Noun

  • a tonicnutritious food given to cow after calfing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा