महीन

महीन के अर्थ :

महीन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बारीक, पतला

महीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • thin
  • soft

महीन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसकी मोटाई मा घेरा बहुत ही कम हो , 'मोटा' का उल्टा , पतला , सूक्ष्म , जैसे, महीन नागा, महीन तार, महीन सुई, आदि
  • जिसके दोनों ओर के तलों के वीच बहुत कम अतर हो , जो बहुत कम मोटा हो , बारीक , झीना , पतला , जैसै, महीन कपड़ा, महीन कागज, महीन छाल

    उदाहरण
    . दास मनीहर आनन वाल को दीपित जाकी दिरैं सब दीपै । श्रौन सुहाये । वराजि रहे मुकुताहल संयुत ताहि समीपै । सारी महोन सी लीन बिलोकि विचारत है कवि के अवनीपै । सादर जानस साही मिलो सुन संग । लिए मनो सिधु की सीपैं ।

  • जो बहुत कम या ऊचा या तेज न हो , कोमल , धीमा , मंद

    विशेष
    . इस अर्थ में यह शब्द प्रायः शब्द या स्वर के लिये ही आता है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा

हिंदी ; विशेषण

  • 'महीन'

    उदाहरण
    . कबहु बादले रंग रंग के कतरि मिहीन उड़ावै ।

महीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महीन से संबंधित मुहावरे

  • महीन काम

    वह काम जिसके करने में बहुत सावधानी और आँख गड़नि का आबश्यकता पड़ती हो , जैसे, सीना, चित्रकारी, सूची कर्म आदि

महीन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसकी मोटाई या घेरा बहुत कम हो, कोमल, पतला, धीमा

महीन के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बारीक, पते की (बात); दे० मेहीं

महीन के गढ़वाली अर्थ

  • नरम, बारीक

  • soft, thin.

महीन के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • बारीक, सूक्ष्म

महीन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सूक्ष्म , बारीक , पतला

महीन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मेही, पातर, सूक्ष्म

Adjective

  • fine.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा