mahu.aa meaning in angika
महुआ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- महुए का जंगल या महुए का व्यपारी
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष जिसके छोटे मीठे फूलों से एक प्रकार की मदिरा बनती है
महुआ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- Bassia latifolia a tree bearing sweet flowers that are used for preparing liquor
महुआ के हिंदी अर्थ
महुवा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का वृत्त जो भारतवर्ष के सभी भागों में होता है और पहाड़ों पर तीन हजार फुट की ऊँचाई तक पाया जाता है
विशेष
. इसकी पत्तियाँ पाँच सात अंगुल चौड़ी, दस बारह अंगुल लंबी और दोनों ओर नुकीली होती हैं । पत्तियों का ऊपरी भाग हलके रंग का और पीठ भूरे रंग की होती है । हिमालय की तराई तथा पंजाब के अतिरिक्त सारे उत्तरीय भारत तथा दक्षिण में इसके जंगल पाए जाते हैं जिनमें वह स्वच्छंद रूप से उगता है । पर पंजाब में यह सिवाय बागों के, जहाँ लोग इसे लगाते हैं, और कहीं नहीं पाया जाता । इसका पेड़ ऊँचा और छतनार होता है और डालियाँ चारों और फैलती है । यह पेड़ तीस चालीस हाथ ऊँचा होता है और सब प्रकार की भूमि पर होता है । इसके फूल, फल, बीज लकड़ी सभी चीजें काम में आती है । इसका पेड़ वीस पचीस वर्ष में फूलने और फलने लगता और सैकडों वर्ष तक फूलता फलता है । इसकी पत्तियाँ फूलने के पहले फागुन चैत में झड़ जाती हैं । पत्तियों के झड़ने पर इसकी डालियों के सिरों पर कलियों के गुच्छे निकलने लगते हैं जो कूर्ची के आकार के होते है । इसे महुए का कुचियाना कहते हैं । कलियाँ बढ़ती जाती है और उनके खिलने पर कोश के आकार का सफेद फूल निकलता है जो गुदारा और दोनों ओर खुला हुआ होता है और जिसके भीतर जीरे होते हैं । यही फूल खाने के काम में आता है और महुआ कहलाता है । महुए का फूल बीस वाइस दिन तक लगातार टपकता है । महुए के फूल में चीनी का प्रायः आधा अंश होता है, इसी से पशु, पक्षी और मनुष्य सब इसे चाव से खाते हैं । इसके रस में विशेषता यह होती है कि उसमें रोटियाँ पूरी की भाँति पकाई जा सकती हैं । इसका प्रयोग हरे और सूखे दोनों रूपों में होता है । हरे महुए के फूल को कुचलकर रस निकालकर पूरियाँ पकाई जाती हैं और पीसकर उसे आटे में मिलाकर रोटियाँ बनाते हैं । जिन्हें 'महुअरी' कहते हैं । सूखे महुए को भूनकर उसमें पियार, पोस्ते के दाने आदि मिलाकर कूटते हैं । इस रूप में इसे लाटा कहते हैं । इसे भिगोकर और पीसकर आटे में मिलाकर 'महुअरी' बनाई जाती है । हरे और सूखे महुए लोग भूनकर भी खाते हैं । गरीबों के लिये यह बड़ा ही उपयोगी होता है । यह गौंओ, भैसों को भी खिलाया जाता है जिससे वे मोटी होती हैं और उनका दूध बढ़ता है । इरासे शराब भी खींची जाती है । महुए की शराब को संस्कृत में 'माध्वी' और आजकल के गँवरा 'ठर्रा' कहते हैं । महुए का फूल बहुत दिनों तक रहता है और बिगड़ना नहीं । इसका फल परवल के आकार का होता है और कलेंदी कहलाता है । इसे छील उबालकर और बीज निकालकर तरकारी भी बनाई जाता है । इसके बीच में एक बीज होता है जिससे तेल निकलता है । वैद्यक में महुए के फूल को मधुर, शीतल, धातु- वर्धक तथा दाह, पित्त और बात का नाशक, हृदय को हितकर औऱ भारी लिखा है । इसके फल को शीतल, शुक्रजनक, धातु और बलबंधक, वात, पित्त, तृपा, दाह, श्वास, क्षयी आदि को दूर करनेवाला माना है । छाल रक्तपितनाशक और व्रणशोधक मानी जाती है । इसके तेल को कफ, पित्त और दाहनाशक और सार को भूत-बाधा-निवारक लिखा है । - एक वृक्ष एवं उसका फल जिसका उपयोग औषधियों तथा शराब आदि बनाने में होता है
- एक प्रकार का वृक्ष जो भारत के सभी भागों में पाया जाता है और इसके फल का उपयोग दवा और शराब आदि बनाने में किया जाता है
-
एक वृक्ष जिसके मीठे फूलों से शराब और अन्य खाद्य वस्तुएँ बनती हैं
उदाहरण
. महुए की लकड़ियाँ मानव के लिए बहुत उपयोगी होती हैं । -
एक वृक्ष से प्राप्त मीठा फूल जिससे शराब और अन्य खाद्य वस्तुएँ बनाई जाती हैं
उदाहरण
. महुए को सुखाकर उपयोग में लाया जाता है । - इस वृक्ष के छोटे, मीठे, सफेद फल जो खाये जाते हैं, और उनके पास से शराब बनाई जाती है
- बलुई भूमि में होनेवाला एक वृक्ष जिसका कांड चिकना तथा धूसरित होता है और फूल सफेद तथा पीले रंग के होते हैं तथा पत्ते रोएँदार होते हैं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
महुए की वनी शराब
उदाहरण
. शोर, हँसी, हुल्लड़, हुड़दँग, धमक रहा थाग्डांग मृदंग । मार पीट बकवास, झड़प में, रंग दिखाती महुआ भंग । यह चमार चौदस का ढंग । ग्राम्या, पृ॰ ४९ ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह दही जिसमें से मथकर मक्खन निकाल लिया गया हो, मखनिया दही
महुआ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमहुआ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमहुआ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रसिद्ध पेड़ जिसकी लकड़ी अच्छी होती और फल-फूल बड़े काम आते हैं
महुआ के कन्नौजी अर्थ
महुवा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध पेड़ जिसके फूल फल खाने के काम आते हैं और सूखने पर इनसे मदिरा भी बनायी जाती है और इसके फल-बीज से तेल निकलता है
महुआ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वृक्ष विशेष तथा उसका फल
महुआ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक प्रसिद्ध बड़ा वृक्ष; उस वृक्ष का फूल जिससे देशी शराब बनती हैं; (मथना) मक्खन निकाला दूध या दही, दूधी, दुद्धी
महुआ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- महिकें निःसार कएल (दूध)
Adjective
- skimmed (milk).
महुआ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- महुए से बनी दारू।
महुआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा