मैदा

मैदा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मैदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लंबी-चौड़ी सपाट खुली जगह; खेलने का स्थान; जहाँ लड़ाई लड़ी जाती है, युद्धक्षेत्र; खुली जगह (घर से दूर) मलमूत्र त्यागना; मलमूत्र त्यागने का खुला स्थान

मैदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • very fine wheat- flour

मैदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत महीन पिसा हुआ गेहूँ का आटा जिसमें से चोकर निकाल दिया जाता है, बहुत महीन आटा

    उदाहरण
    . नेह मौन छवि मधुरता मैदा रूप मिलाय । बेंचत हलवाई मदन हलुआ सरस बनाय । . मैदे से तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं ।

मैदा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मैदा से संबंधित मुहावरे

मैदा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारीक आटा, मैदा

मैदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत बारीक आटा

मैदा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • महीन पिसा हुआ गेहूँ का आटा

    उदाहरण
    . मैदा उज्जवल करि के छान्यो बेसन दारि चनक करिवान्यो।

मैदा के मैथिली अर्थ

मेदा

संज्ञा

  • बहुत मेही आटा

Noun

  • fine flour of wheat, farina.

मैदा के मालवी अर्थ

मेदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेहूँ का अति महीन आटा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा