maigal meaning in hindi

मैगल

मैगल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मयगल

मैगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मत्त हाथी, मस्त हाथी

    उदाहरण
    . भक्ति द्वार है साँकरा राई दसवें भाय । मन तो मैगल ह्वै रह्यौ कैसे होय समाय । . माधव जू मन सब ही । बीध पोच । अति उनमत्त निरंकुश मैगल चिंतारहित असोच । . ऐंड़ति अड़ति पैंड़ मध्य मत्त मैगल सी, खाय करि द्वै वल सी लचति लचाक लंक ।


विशेषण

  • मत्त, मस्त, ( हाथी के लिये)

मैगल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मस्त हाथी , मदमस्त हाथी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा