मैल

मैल के अर्थ :

मैल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dirt, filth
  • scum

मैल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्द, धूल, किट्ट आदि जिसके पड़ने या जमने से किसी वस्तु की शोभा या चमक नष्ट हो जाती है , मलिन करलेवाली वस्तु , मल , गंदगी , जैसे,—(क) घड़ी के पुरजों में बहुत मैल जम गई हैं , (ख) आँख या कान आदि में मैल न जमने देनी चाहिए
  • दोष , विकार , जैसे—मन मैल मिटे, तन तेज बढे,करे भंग अंग को मोटा , (गीता)
  • किसी चीज़ में से निकलने वाली या उस पर जमी हुई गर्द या धूल

    उदाहरण
    . कपड़े से मैल निकालने के लिए उसे साबुन, सर्फ आदि से धोना चाहिए ।

  • त्वचा के ऊपर जमनेवाली मैल

    उदाहरण
    . वह मैल को साफ़ करने के लिए प्रतिदिन साबुन से नहाता है ।

  • किसी चीज़ पर पड़ी हुई या जमी हुई गर्द; धूल; मल
  • किसी के प्रति मन में होने वाला या रहने वाला दोष या विकार
  • कोई ऐसी चीज जिसके पड़ने या लगने से दूसरी चीजें खराब, गंदी या मैली होती हों अथवा उनकी चमक-दमक, सफाई आदि कम होती या बिगड़ जाती हो, मलिन या मैला करने वाला तत्त्व या वस्तु, जैसे-किट्ट, गर्दा, धूल आदि, पद-हाथ-पैर की मैल = बहुत ही उपेक्ष्य और तुच्छ वस्तु, जैसे-वह रुपए-पैसे को तो हाथ-पैर की मैल समझता था
  • मन में रहने या होनेवाला किसी प्रकार का दोप या विकार, मुहा०-मन में मैल रखना-मन में किसी प्रकार का दुर्भाव या वैमनस्य रखना, वि० मैला (मलिन), पुं० [देश॰] फीलवानों का एक संकेत जिसका व्यवहार हाथी को चलाने के लिए होता है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फीलवानों का एक संकेत जिसका व्यवहार हाथी को चलाने में होता है

संस्कृत ; विशेषण

  • मलिन, मैला, विशेष दे॰ 'मैला'

मैल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मैल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मैल से संबंधित मुहावरे

मैल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मलिन, मैला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल मैली करने की वस्तु, दोष, विकार

मैल के कन्नौजी अर्थ

  • शरीर आदि से चिपका हुआ मल, गर्द आदि. 2. मैला करने वाली चीज, मल. 3. किसी की ओर से मन में आने वाला दुःख, दुर्भाव

मैल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैला, दाग, धब्बा

मैल के गढ़वाली अर्थ

मैऽल

पुल्लिंग

  • शरीर वस्त्र आदि पर जमी गंदगी, दोष, विकार

  • राज प्रसाद, बड़ा मकान, अट्टालिका

Masculine

  • filth, dirt, dirty, filthy, offensive.

  • a palace, an imposing building, a mansion

मैल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर या वस्त्रों पर लगी गंदगी कान या नाक का सूखा हुआ मल, धूल!

मैल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मल , गंदा

मैल के मगही अर्थ

  • दे. 'मइल', माइल, 1760 गज की दूरी

मैल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मल, गन्दगी, विकार

Noun

  • dirt, filth.

अन्य भारतीय भाषाओं में मैल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मैल - ਮੈਲ

गुजराती अर्थ :

मेल - મેલ

कचरो - કચરો

गंदकी - ગંદકી

कपट - કપટ

उर्दू अर्थ :

मैल - میل

कोंकणी अर्थ :

घाण

दुर्भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा