मैना

मैना के अर्थ :

मैना के मगही अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'मैन'

अरबी ; संज्ञा

  • एक प्रसिद्ध पक्षी जो घरों के आस-पास भी देखी जाती है, सारिका; पार्वती की माँ

मैना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a black Indian bird famous for its melodious notes

मैना के हिंदी अर्थ

मयना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काले रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी जिसकी चोंच पीली या नारंगी की होतीः है और जो सिखाने से मनुष्य की सी बोली बोलने लगती है, यह इसी बोली के लिये प्रसिद्ध है, मदनशलाका, सारिका, सारि

    उदाहरण
    . मैना को लोग अपने घरों में पालते हैं।

  • पार्वती जी की माता, मेनका

    उदाहरण
    . मैना हिमालय की पत्नी थीं।

  • हिमालय की पत्नी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो राजपूताने में पाई जाती है और 'मीना' कहलाती है

    उदाहरण
    . कुच उतंग गिरिवर गह्यौ मैना मैन मवास । . सुकवि गुलाब कहै अधिक उपाधिकारी मैना मारि मारि करे अखिल अभूत काज ।

मैना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक चिड़िया

मैना के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसिद्ध चिड़िया

मैना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मीठी बोली बोलने वाली एक चिड़िया, सारिका

मैना के गढ़वाली अर्थ

मैनु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पार्वती की माता व पर्वतराज हिमालय की पत्नी का नाम; एक मधुर कंठ वाली चिड़िया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महीना, प्रायः तीस दिन की अवधि का समय, वर्ष का बारहवां भाग,

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • माह सम्बन्धी, माह का

Noun, Feminine

  • the mother of Parvati and wife of Himvan; a common indian starling.

Noun, Masculine

  • I a month, a period of thirty days, the twelfth part of a year.

Adjective, Feminine

  • monthly, for a month.

मैना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पक्षी, सारिका, पार्वती की माँ

मैना के ब्रज अर्थ

मयना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सारिका , एक पक्षी विशेष

    उदाहरण
    . कुच उतंग गिरिब र गह्यो, मंना मनु मवासु ।

  • मैना नाम की एक चिड़िया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजपूताने के जंगलों में निवास करनेवाली जाति विशेष के लोग, जिनका काम डाका डालना होता था

मैना के मैथिली अर्थ

मेना

संज्ञा

  • एक पक्षी
  • एक वृक्ष जकर कन्दक तरकारी होइछ, कन्दा
  • पार्वतीकी माता का नाम

Noun

  • a bird: Tiurdus salica.
  • a plant having edible tubular root, a taro.
  • name of Parvati's mother.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा