mainaphal meaning in hindi

मैनफल

  • स्रोत - संस्कृत

मैनफल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मझोले आकार का एक प्रकार का झाड़दार और कँटीला वृक्ष

    विशेष
    . इस वृक्ष की छाल खाकी रँग की, लकड़ी सफेद अथवा हलके रंग की, पत्तो एक से दो इंच तक लंबे और अंड़ाकार तथा देखने में चिड़चिड़े के पत्तों के समान, फूल पीलापन लिए सफेद रंग के पाँच पंखड़ियोंवाले और दो या तीन एक साथ होते हैं । इसमें अखरोट की तरह के एक प्रकार के फल लगते हैं जो पकने पर कुछ पीलापन लिए सफेद रंग के होते हैं । इसकी छाल और फल का व्यवहार औषधि के रूप में होता है ।

  • इस वृक्ष का फल जिसमें दो दल होते हैं और जिसके बीज विहीदाने के समान चिपटे होते हैं

    विशेष
    . इस फल का गूदा पीलापन लिए लाला रंग का और स्वाद कड़ुवा होता है । इस फल को प्रायः मछुवे लोग पीसकर पानी में ड़ाल देते हैं, जिससे सब मछलियाँ एकत्र होकर एक ही जगह पर आ जाति हैं और तब वे उन्हें सहज में पकड़ लेते हैं । यदि ये फल वर्पा ऋतु में अन्न की राशि में रख दिए जाँय, तो उसमें कीड़े नहीं लगते । वमन कराने के लिए मैनफल बहुत अच्छा समझा जाता है । वैद्यक में इसे मधुर, कड़ुवा, हलका, गरम, वमनकारक, रूखा, भेदक, चरपरा, तथा विद्रधि, जुकाम, घाव, कफ, आनाह, सूजन, त्वचारोग, विषविकार, ववासीर और ज्वर का नाशक माना है ।

मैनफल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा