maitra meaning in hindi

मैत्र

मैत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मैत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काल जब चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र में होता है, अनुराधा नक्षत्र, सत्ताईस नक्षत्रों में से सत्रहवाँ

    उदाहरण
    . मैत्र नक्षत्र को बहुत शुभ माना जाता है।

  • सूर्यलोक
  • शरीर का वह भाग जिससे होकर शरीर के भीतर का मल निकलता है, मलद्वार, गुदा
  • हिंदुओं के चार वर्णों में से पहले वर्ण का मनुष्य, ब्राह्मण
  • सूर्योंदय के उपरांत उससे तीसरा मुहूर्त
  • प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति
  • मित्र होने की अवस्था या भाव, मित्रता, मित्र, दोस्त, मित्र का भाव, मित्रता, दोस्ती
  • आशिक़
  • वेद की एक शाखा
  • बंगाली ब्राह्मणों का एक अल्ल

विशेषण

  • मित्र संबंधी, मित्र का

मैत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मैत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Anuradha constellation
  • friendship, love

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा