मझार

मझार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मझार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बीच में

मझार के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बीच में, मध्य में, भीतर

    उदाहरण
    . सोवत जगत डगत मनमोहन लोचन चित्र मझार । . हेरत दोउन को दोऊ औचकहीं, मिले आनि कै कुंज मझारी ।

मझार के अवधी अर्थ

अव्यय

  • बीच में; प्राय: गीतों में और शब्दों के पीछे प्रयुक्त

मझार के ब्रज अर्थ

  • मध्य में

    उदाहरण
    . मेला के मझार हित हेला के भलो गयो।

मझार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नदी के बीच की धारा; दोनों किनारों से दूर का स्थान; किसी काम या वस्तु का मध्य भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा