मज्जन

मज्जन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मज्जन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्नान, नहाना

    उदाहरण
    . दरस परस मज्जन अरु पाना ।

  • गोता या डुबकी लगाना
  • दे॰ 'मज्जा'

मज्जन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मज्जन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dip, dipping
  • bath, bathing

मज्जन के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • दाँत रगड़ कर साफ करना

विशेषण

  • जड़ी बूटी का चूर्ण औषधि जिससे दांत साफ किया जाता है

मज्जन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्नान

    उदाहरण
    . उठि प्रात करै मज्जन बिचार पुनि पाठबेद प्रभु ध्यान धार ।

मज्जन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्नान
  • डुबब

Noun

  • bath.
  • dipping.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा