मजूरी

मजूरी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मजूरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मजदूरी 1. मजदूर का काम. 2. भाड़े या वेतन के रूप में दिया जाने वाला वह धन जो नियोक्ता मजदूर को उसके परिश्रम के बदले देता है

मजूरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see मजदुरी

मजूरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'मजदूरी'

मजूरी के अवधी अर्थ

मजदूरी

  • पुरुष या स्त्री जो इधर- उधर घूमकर मजूरी करे

मजूरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्य के बदले ली गई मजदूरी व मेहनताना

मजूरी के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • मेहनताना, मजदूरी

मजूरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मजदूरी, पारिश्रमिक

मजूरी के ब्रज अर्थ

  • मजदूरी , मेहनत करके पाई गई राशि या अनाज

    उदाहरण
    . निसि जगाइ प्रातहि चलत, प्रान मजरी हाल ।

मजूरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मजदूर का काम; श्रमिक या मजदूर को मिलनेवाला पारिश्रमिक, कमाई, मिहनताना

मजूरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बोनि, दैनिक वेतन, पारिश्रमिक

Noun

  • labour charge.

मजूरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मजदूरी।

मजूरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा