makkhii meaning in english
मक्खी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fly
मक्खी के हिंदी अर्थ
मखी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रसिद्ध छोटा कीड़ा जो प्रायः सारे संसार में पाया जाता है और जो साधारणतः घरों और मैदानों में सब जगह उड़ता फिरता है , मक्षिका , माखी
विशेष
. मक्खी के छह पैर और दो पर होते हैं । प्रायः यह कूड़े कतवार और सड़े गले पदार्थों पर बैठती है, उन्हीं को खाती और उन्हीं पर बहुत से अंडे देती है । इन अंडों में से बहुधा एक ही दिन में एक प्रकार का ढोला निकलता है, जो बिना सिर पैर का होता है । यह ढोला प्रायः दो सप्ताह में पूरा बढ़ जाता है और तब किसी सूखे स्थान में पहुँचकर अपना रूप परिवर्तित करने लगता है । १०-१२ दिन में वह साधारण मक्खी का रूप धारण कर लेता है और इधर उधर उड़ने लगता है । मक्खी के पैरों में से एक प्रकार का तरल और लसदार पदार्थ निकलता है, जिसके कारण वह चिकनी से चिकानी चीज पर पेट ऊपर और पीठ नीचे करके भी चल सकती है । - मधुमक्खी , मुमाखी
- बंदूक के अगले भाग में वह उभरा हुआ अश जिसकी सहायता से निशाना साधा जाता है
-
एक उड़ने वाला छोटा कीड़ा जो प्रायः सब जगह पाया जाता है तथा खाने-पीने की चीजों पर बैठकर उनमें संक्रामक रोगों के कीटाणु फैलाता है
उदाहरण
. साफ-सफाई न होने के कारण पूरे घर में मक्खियाँ भिनभिना रही हैं । -
दो पंखों वाला उड़ने वाला छोटा कीट
उदाहरण
. गोबर पर मक्खियाँ भिनभिना रही हैं । -
बंदूक के अगले भाग में वह उभरा हुआ अंश जिसकी सहायता से निशाना साधा जाता है
उदाहरण
. सिपाही की दृष्टि मक्खी पर केन्द्रित है । - फूलों का रस चूसकर मधु एकत्र करने वाली एक मक्खी
- घरों और आसपास के स्थानों पर पाया जाने वाला एक पंखदार कीट; घरेलू मक्खी
- फूलों के पराग से शहद बनाने वाली मधु मक्खी; मक्षिका
- एक विशेष प्रकार का बहुत छोटा पेंच, जो बन्दूक की नाल के अगले सिरे पर कसा जाता है और जिसकी सहायता से निशाने की ठीक सीध देखी जाती है
- एक प्रसिद्ध छोटा कीड़ा जो प्रायः सारे संसार में पाया जाता है, यह प्रायः खाने-पीने की चीजों पर बैठकर उनमें संक्रामक रोगों के कीटाणु फैलाता है, मक्षिका, पद-मक्खीचूस, मक्खी-मार, मुहा०-जीती मक्खी निगलना = (क) जान-बूझकर कोई ऐसा अनु चित कृत्य या पाप करना जिसके कारण आगे चलकर बहुत बड़ी हानि हो, (ख) जान-बूझकर किसी के दोष आदि की ओर ध्यान न देना, नाक पर मक्खी न बैठने देना = (क) किसी को अपने ऊपर एहसान करने का तनिक भी अवसर न देना, (ख) अपने संबंध में कोई, ऐसा काम या बात न होने देना जिसमें किसी प्रकार की दीनता सूचित होती हो, मक्खी की तरह निकाल देना या निकाल फेंकना = किसी को किसी काम से बिलकुल अलग या दूर कर देना, मक्खी छोड़ना और हाथी निगलना-छोटे-छोटे पापों से बचना, पर बहुत बड़े-बड़े पाप करने में संकोच न करना, मक्खी मारना = बिलकुल खाली और निकम्मे बैठे रहना, अथवा तुच्छ और व्यर्थ के काम करना
- मक्षिका, घरों और आसपास के स्थानों पर पाया जाने वाला एक पंखदार कीट; घरेलू मक्खी
मक्खी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमक्खी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमक्खी से संबंधित मुहावरे
मक्खी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध छोटा कीड़ा जिसको छः पैर होता है.
मक्खी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मक्षिका
मक्खी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बन्दूक की नाल के अग्रभाग पर बना लक्ष्य से सीधे मिलाने का साधन, मक्षिका
मक्खी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मक्खी, माछी
मक्खी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा