मकोय

मकोय के अर्थ :

मकोय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटा पौघा जिसमें गोल छोटै फल लगते हैं, फुटका

मकोय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of prickly plant and its fruits

मकोय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का क्षुप जिसके पत्ते गोलाई लिए लंबोतरे होते हैं और जिसमें सफेद रंग क छोटे फूल लगते हैं , क्बैया
  • इस क्षुप का फल
  • एक प्रकार का कँटीला पौधा जिसके फल खट्टे-मिट्ठे होते हैं

    विशेष
    . यह पौधा प्रायः सीधा ऊपर की ओर उठता है । इसमें प्रायः सुपारी के आकार के फल लगते हैं जो पकने पर कुछ ललाई किए पीले रग के होते हैं । ये फल एक प्रकार के पतले पत्तों के आवरण में बंद रहते हैं । फल खटमिट्ठा होता है और उसमे एक प्रकार का अम्ल होता है जिसके कारण वह पाचक होता है ।

  • इस पौधे का फल , रसभरी

मकोय के कन्नौजी अर्थ

  • एक छोटा पौधा और उसके फल, इसके फल और पत्ते दवा के काम आते हैं

मकोय के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकुइयाँ का पौधा, इसके पत्तों का रस का लेप सूजन पर लाभकारी होता है

मकोय के मगही अर्थ

  • एक प्रकार का क्षुप तथा उसका छिलके के अंदर का पीला-सा फल, रसभरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा