मकरंद

मकरंद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मकरंदी

मकरंद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नरवरगढ़ के राजा का बेटा. (आ०)

मकरंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the juice of a flower

मकरंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वर्णवृत्त
  • एक पौधे का सुगंधित पुष्प
  • जूही के समान एक पौधा
  • ताल के साठ मुख्य भेदों में से एक
  • फूल का रस
  • फूल के बीच में के स्त्रीलिंगी अवयव जो पतले सींकें या सूत के रूप में होते हैं
  • एक प्रकार का वर्णवृत्त

    उदाहरण
    . मकरंद के प्रत्येक चरण में क्रमशः सात जगण और एक यगण होता है ।

  • एक पौधे का सुगंधित पुष्प

    उदाहरण
    . माली मकरंद की माला बना रहा है ।

  • जूही के समान एक पौधा

    उदाहरण
    . मकरंद फूलों से लदा है ।

  • ताल के साठ मुख्य भेदों में से एक

    उदाहरण
    . गुरुकुल में आज मकरंद सिखाया गया ।

  • फूल का रस
  • फूल के बीच में के स्त्रीलिंगी अवयव जो पतले सींकें या सूत के रूप में होते हैं
  • पुष्प रस; फूलों का रस; पराग
  • शहद; मधु
  • भ्रमर
  • कोयल
  • एक प्रकार का छंद
  • एक ताल
  • फूल का केसर
  • फूलों का रस जिसे मधुमक्खियाँ और भौंरे आदि चूसते हैं

मकरंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मकरंद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पुष्प रेणु , फूलों का पराग

    उदाहरण
    . लपटी पुहुप पराग पट, सनी स्वेद मकरंद । बि० ३६२ ।

मकरंद के मैथिली अर्थ

मकरन्द

संज्ञा

  • पराग, फूलक केसरक गरदा
  • एक प्रसिद्ध ज्योतिषी जनिक बनाओल सारिणीक आधार पर मैथिल पञ्चाङ्ग बनैत अछि

Noun

  • pollen/sap of flower.
  • an astronomer known for compiling astronomical tables which are the base of Maithil almanac.

मकरंद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा