मकरन्द

मकरन्द के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मकरन्द के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पराग, फूलक केसरक गरदा
  • एक प्रसिद्ध ज्योतिषी जनिक बनाओल सारिणीक आधार पर मैथिल पञ्चाङ्ग बनैत अछि

Noun

  • pollen/sap of flower.
  • an astronomer known for compiling astronomical tables which are the base of Maithil almanac.

मकरन्द के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the juice of a flower

मकरन्द के हिंदी अर्थ

मकरंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वर्णवृत्त
  • एक पौधे का सुगंधित पुष्प
  • जूही के समान एक पौधा
  • ताल के साठ मुख्य भेदों में से एक
  • फूल का रस
  • फूल के बीच में के स्त्रीलिंगी अवयव जो पतले सींकें या सूत के रूप में होते हैं
  • एक प्रकार का वर्णवृत्त

    उदाहरण
    . मकरंद के प्रत्येक चरण में क्रमशः सात जगण और एक यगण होता है ।

  • एक पौधे का सुगंधित पुष्प

    उदाहरण
    . माली मकरंद की माला बना रहा है ।

  • जूही के समान एक पौधा

    उदाहरण
    . मकरंद फूलों से लदा है ।

  • ताल के साठ मुख्य भेदों में से एक

    उदाहरण
    . गुरुकुल में आज मकरंद सिखाया गया ।

  • फूल का रस
  • फूल के बीच में के स्त्रीलिंगी अवयव जो पतले सींकें या सूत के रूप में होते हैं
  • पुष्प रस; फूलों का रस; पराग
  • शहद; मधु
  • भ्रमर
  • कोयल
  • एक प्रकार का छंद
  • एक ताल
  • फूल का केसर
  • फूलों का रस जिसे मधुमक्खियाँ और भौंरे आदि चूसते हैं

मकरन्द के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मकरन्द के कन्नौजी अर्थ

मकरंद, मकरंदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नरवरगढ़ के राजा का बेटा. (आ०)

मकरन्द के ब्रज अर्थ

मकरंद

पुल्लिंग

  • पुष्प रेणु , फूलों का पराग

    उदाहरण
    . लपटी पुहुप पराग पट, सनी स्वेद मकरंद । बि० ३६२ ।

मकरंद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा