मकुनी

मकुनी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

मकुनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of stuffed bread

मकुनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आटे के भीतर बेसन या चने की पीठी भरकर बनाई हुई कचौरी, बेसनी रोटी
  • चने का बेसन और गेहूँ का आटा एक में मिलाकर उसमें नमक, मेथी, मंगरैला आदि मिलाकर बाटी की भाँति भूभल में सकी हुई बाटी या लिट्टी
  • मटर के आटे की रोटी
  • ‡ छोटी

    उदाहरण
    . कुछ चीजों को यह अपनी बताता है । यहाँ मकुनी अदालत में हाकिम को इसके रवइये का अंदाजा हो जायगा ।

मकुनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बाटी या लिट्टी

मकुनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटी रोटी जो मटर चने या जौ के आटे की बनती है

मकुनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटे कद की हथिनी

मकुनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बदामक सातु भरल पूरी

Noun

  • a pastry, bread stuffed with Sattu.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा