mal-maas meaning in magahi
मलमास के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- अधिक मास, अतिरिक्त मास; चांद्र और सौर वर्ष को मिलाने के लिए हर तीसरे वर्ष में पड़नेवाला अतिरिक्त मास , (इस मास में संक्रांति नहीं पड़ती है)
मलमास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an intercalary month
मलमास के हिंदी अर्थ
मल-मास
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह अमांत मास जिसमें संक्रांति न पड़ती हो, इसे अधिक मास भी कहते हैं, क्षयमास
विशेष
. यों तो साधरण रीति से बारह महीने का वर्ष माना जाता है, पर कभी कभी तेरह महीने का भी भी वर्ष होता है । पर यह बात केवल चांद्र मास में ही होती है, और मास सदा वर्ष में बारह ही होते हैं । चांद्र मास की वृद्धि का हेतु यह है कि दिन रात्रि का मान, जिसे दिनमान कहते हैं, 60 दंड का माना जाता है । पर एक तिथि का मान 58 दंड का माना जाता है । इसलिये 30 दिन में 31 तिथियाँ पड़ती हैं । इस हिसाब से चांद्र वर्ष और सामान्य वर्ष में प्रति वर्ष बारह दिन का अंतर पड़ा करता है जो पाँच वर्ष में पूरे दो महीने का अंतर डाल देता है । ऐसे अधिक महीने को मलमास कहते हैं । वह चांद्र मास, जिसमें सूर्य की संक्राति पड़ती है, शुद्ध मास कहलाता है । पर संक्रातिवर्जित मास तीन प्रकार के माने गए हैं जिन्हें भानुलंघित, क्षय और मलमास कहते हैं । भानुलंघित और मलमास वे मास कहलाते है जिनमें सूर्य- संक्राति न पड़े । पर यदि सूर्यसक्रांति शुक्ल प्रतिपदा को पड़ी हो, तो उसे क्षय मास कहते हैं । बारह महीने दो अयनों में बाँटे गए हैं एक वैशाख से कुआर तक, दूसरा कार्तिक से चैत तक । यह मलमास प्रायः फागुन से अगहन तक दस ही महीनों में पड़ता है । शेष दो महीनों में से पूस में तो कभी कभी मलमास पड़ता ही नहीं; और माघ में बहुत ही कम पड़ा करता है । इसका नियम यह है कि यदि दक्षिणायन और उत्तरयण दोनों अयनों में मलमासयुक्त मास पड़ें, तो दक्षिणायन का मास भानुलंघत और उत्तरायण का मास मलमास कहलावेगा । पर यदि एक ही अयन में दो मास मलमास-लक्षण-युक्त हों, तो पहला मलमास और दूसरा भानुलांघा कहलावेगा । पर ऐसे दो उसी वर्ष में पड़ते हैं जिसमें क्षय मास भी पड़ता है । पर कार्तिक, अगहन और पूस के महीने में क्षय मास नहीं होता । विवाहादि शुभ कृत्य जिस प्रकार मलमास में वर्जित हैं, उसी प्रकार भानुलंघित और क्षय मास में भी वर्जित है ।उदाहरण
. हमारे यहाँ गंगाजी के किनारे प्रत्येक तीसरे साल मलमास का मेला लगता है ।
मलमास के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधिक मास जो प्रति तीसरे वर्ष होता है
मलमास के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लौंद का महीना , अधिक मास
मलमास के मैथिली अर्थ
मल-मास
संज्ञा
- सङ्क्रान्तिहीन चान्द्रमास जे वर्षक गणनामे तेरहम होइछ
- दे. under मल
Noun
- intercalary month.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा