malaa.ii meaning in awadhi
मलाई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध की मलाई; (२) मलने की क्रिया
मलाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- cream
मलाई के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दूध को खौला कर ठंडा करने पर दूध के ऊपर बनने वाली मोटी गाढ़ी परत; दही की ऊपरी मोटी गाढ़ी परत; साढ़ी (छाली), दूध की साढ़ी
विशेष
. जब दुध हलकी आँच पर गरम किया जाता है, तब वह गाढ़ा होता जाता है और उसके ऊपर सार भाग की एक हलकी तह जमती है । यही तह बार बार जमने से मोटी हो जाती है । इसी को मलाई रहते हैं । यह मुलायम और चिकनाई से भरी होती है । जनाए जाने पर इसी मलाई को मथकर मसका निकाला जाता है ।उदाहरण
. छाछ को ललात जैसे राम नाम के प्रसाद खात खुन सात सौधे दुध की मलाई है । -
सारतत्व , रस
उदाहरण
. भुरि दई विष भुरि भई प्रहलाद सुधाई सुधा की मलाई । - एक रंग का नाम जो बहुत हलका बादामी होता है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मलने की क्रिया या भाव
- मलने की मजदुरी
मलाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमलाई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमलाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध की साढ़ी, सार तत्व, रस रंग मिलने की क्रिया या भाव, मलने का वेतन
मलाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध या दही की साढ़ी, सार भाग
मलाई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गर्म दूध के ठण्डा होने पर ऊपर जमने वाली दूध तथा घी की पर्त, रबड़ी
मलाई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
छाली , साढ़ी
उदाहरण
. साज्यो दही अधिक सुखदायी, ता ऊपर पुनि मधुर मलाई। - सार , तत्व ; रस ;/मालिश करने की मजदूरी
मलाई के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (मलना) मलने की क्रिया भाव या मजदूरी; गर्म किए गए दूध के ऊपर का गाढ़ा सार भाग, छाली; दूध या दही बिलोने से निकली सार वस्तु, नवनीत, नेन, नेऊन; दूध का सार भाग मिला अन्य सामान
मलाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा