मलामत

मलामत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मलामत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • used only as the second member of the compound लानत-मलामत meaning reproach and reproof, condemnation, rebuke and rebuff

मलामत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लानत , डाँट-फटकार, दुतकार

    उदाहरण
    . आया राज कयामत मलामत से पाक हुए, रहेगा सलामत खुदाई आप आप ते ।

  • किसी पदार्थ में का निकृष्ट या खराब अंश , गंदगी , क्रि॰ प्र॰—निकलना , —निकालना

मलामत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मलामत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मबाद फोड़े-फुन्सी से निकलने वाला विकार

मलामत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गंदी या बेकार वस्तु, गंदगी; जिससे लाभ कम और नुकसान ज्यादा हो

मलामत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा