मलय

मलय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मलय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक पर्वत का नाम, पैराणिक सात पर्वतों में इसकी गणना है, यह पहाड़ ट्रावनकोर के पूर्व और मैसूर में दक्षिण की ओर है , इस पर चंदन के वृक्षों की बहुतायत है

    उदाहरण
    . कलिय सुख पुंज मय मलय समीरे ।

  • मलावार देश और वहाँ के निवासी; गरुड़ के पुत्र का नाम ; छप्पय विशेष ; पहाड़ी प्रदेश शैलांग ; नंदन वन

मलय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a south Indian mountain abounding in sandal trees wherefrom cool and fragrant air-currents are said to emanaṉte
  • the part of Western Ghats lying South of Mysore and east of Travancore

मलय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण भारत के एक पर्वत का नाम

    विशेष
    . (१) यह पश्चिमी घाट का वह भाग है जो मैसूर राज्य के दक्षिण और ट्रावंकोर के पूर्व में है । यहाँ चंदन बहुत उत्पन्न होता है । पुराणों में इसे सात कुलपर्वतों में गिनाया गया है ।

  • मलबार देश
  • मलबार देश के रहनेवाले मनुष्य
  • एक उपद्वीप का नाम
  • सफेद चंदन

    उदाहरण
    . दारु विचारु कि करइ कोउ बंदिय मलय प्रसंग ।

  • गरुड़ के एक पुत्र का नाम
  • नंदन वन
  • उद्यान , उपवन , बाग (को॰) ९
  • छप्पय के एक भेद का नाम , इसमे २५ गुरु, १०२ लघु, कुल १२७ वर्ण या १५२ मात्राएँ होती है
  • पहाड़ का एक प्रदेश , शैलांग
  • ऋषभदेव के एक पुत्र का नाम

मलय के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मलय के मैथिली अर्थ

मलयानिल

संज्ञा

  • एक पर्वतमाला जतए चाननक गाछक वन अछि

  • दक्षिणसँ अबैत मादक बसात

Noun

  • amountain range in Malabar abounding in sandal trees.

  • breeze coming from malae said to raise sex-impulse

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा