मलयगिरि

मलयगिरि के अर्थ :

मलयगिरि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मलय'

मलयगिरि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Malay mountain

मलयगिरि के हिंदी अर्थ

मलैगिरि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मलय नामक पर्वत जो भारतवर्ष के दक्षिण दिशा में हैं

    विशेष
    . यहाँ चंदन अधिक और उत्तम उत्पन्न होता है। यह पश्चिमी घाट का वह भाग है जो मैसूर के दक्षिण और ट्रांबकोर के में पूर्व में है। पुराणों में इसे कुलपर्वतों में गिनाया है।

    उदाहरण
    . मलयगिरि की ओर से आने वाली हवा को मलयानिल कहा जाता है।

  • मलयगिरि में उत्पन्न चंदन

    उदाहरण
    . बेधी जानि मलयगिरि बासा। सीस चढ़ी लोटहि चहुँ पासा।

  • हिमालय पर्वत का वह देश जहाँ कामरूप और आसाम है
  • देखिए : 'मलयगिरी'
  • दारचीनी की जाति का एक प्रकार का बहुत ऊँचा और बड़ा पेड़

    उदाहरण
    . मलयगिरि विशेष रूप से कामरूप, आसाम और दार्जिलिंग में पाया जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा