मलबा

मलबा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मलबा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • debris, wreckage

मलबा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूड़ा कर्कट, कतवार
  • टूटी या गिराई हुई इमारत की ईँट, पत्थर और चूना आदि
  • एक प्रकार की उगाही या वेहरी जो गाँव में पट्टीदारों से दौरे के हाकिमों आदि के खर्च के लिये वसूल की जाती है

मलबा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कचरा, कूड़ा-कर्कट का ढेर; टूटी-फूटी अनुपयोगी या निरर्थक वस्तुओं का ढेर; गिरे हुये मकान का अवशेष, पत्थरों का ढेर |

Noun, Masculine

  • rubbish, refuse,wreackage, debris.

अन्य भारतीय भाषाओं में मलबा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मलबा - ਮਲਬਾ

गुजराती अर्थ :

कचरो - કચરો

काटमाळ - કાટમાળ

उर्दू अर्थ :

मलबा - ملبہ

कोंकणी अर्थ :

कोयर

भग्न अवशेश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा