malgajaa meaning in braj

मलगजा

मलगजा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मलगजा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • गंदा , मलिन

मलगजा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मला-दला हुआ, गींजा हुआ, मरगजा
  • मैला-कुचैला
  • किसी की तुलना में मंद और हीन

    उदाहरण
    . सबै मरगजे मुँह करी, इहीं मरगजे चीर।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेसन में लपेटकर तेल या घी में छाने हुए बैंगन, कुँहड़ा आदि के पतले टुकड़े या फाँक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा