मलीन

मलीन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मलीन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मैला, अस्वच्छ

    उदाहरण
    . जिनके जस प्रताप के आगे । ससि मलीन राब सीतल लागं । . मन मलीन मुख सुंदर कैसे । विष रस भरा कनक घट जैसे ।

  • उदास

    उदाहरण
    . अति मलीन वृषभानु कुमारी । हरिश्रम जल अंतर तनु भीजे ता लालच न धुवावात सारी ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाप

    उदाहरण
    . अनै बृजिन टुकृत दुरित अघ मलीन मसि पंक ।

मलीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मलीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see मलीन

मलीन के अवधी अर्थ

विशेषण

  • (चेहरा) जिस पर आभा न हो

मलीन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मुरझा हुआ, उदास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा