मलिन

मलिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मलिन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मलसँ युक्त, अस्वच्छ, गन्दा
  • उदास

Adjective

  • unclean, dirty.
  • faded, faint pale, sad.

मलिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dirty, filthy, tarnished
  • shabby
  • gloomy
  • a kind of monk who is wearing dirty clothes
  • bad, defective, raffish, ill-mannered, wicked, sinner
  • dirty, drossy, muddy, impure, unclean, tainted, spotty, foggy, colorless, rusted
  • sad, depressed, disturbed, distraught, restless, upset

मलिन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों, मलयुक्त , मैला , गँदला , स्वच्छ का उलटा

    उदाहरण
    . चाहे न चंपकली की थली मलिनी नलिनी कि दिशान सिधावै ।

  • दुषित , खराब
  • जिसका रंग खराब हो , मटमैला , धुमिल , वदरंग

    उदाहरण
    . मलिन भए रस माल सरोवर मुनिजन मानस हंस ।

  • जो पाप करता हो या पाप करने वाला, पापात्मा , पापी
  • धींमा , फीका , जैसे, ज्योति मलिन होना
  • म्लान , विषणण , उदासीन , जैसे, मलिन- मन, मलिनसुख
  • बुरा, ख़राब, बदचलन, शरीर, पापी
  • दुखी, उदास, व्याकुल, बेचैन, परेशान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के साधु जो मैला कुचैला कपड़ा पहनते हैं, पाशुपत
  • मथकर मक्खन निकाल लेने पर बचा हुआ दही का पानी, मट्ठा
  • सोहागा
  • काला अगर या अगर चंदन
  • गौ का ताजा दुध
  • एक प्रकार का बत्तख, हंस
  • दस्ता, मुठ
  • दोष
  • रत्नों की चमक और रंग का फीका और धुँधला होना, रत्नों के लिये यह एक दोष समझा जाता है

मलिन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मलिन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मलिता

मलिन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मैला , गंदा , दूषित , बदरंग, धूमिल

    उदाहरण
    . बालियाँ बिपुर जिमि आलियाँ नलिन पर लालियाँ मलिन मुगलानियाँ मुखन की ।

  • उदासीन ; पापात्मा ; एक प्रकार के साधु जो मैले कपड़े पहनते हैं ; सुहागा , काला अगर ; गाय का धारोष्ण दूध ; हंस , ८. पाप

अन्य भारतीय भाषाओं में मलिन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

गंदा - گندہ

कबीदा - کبیدہ

अफ़्सुर्दा - افسردہ

पंजाबी अर्थ :

मैला - ਮੈਲਾ

उदास - ਉਦਾਸ

गुजराती अर्थ :

मलिन - મલિન

मेलुं - મેલું

उदास - ઉદાસ

म्लान - મ્લાન

कोंकणी अर्थ :

म्हेळें

उदास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा