mallaah meaning in awadhi
मल्लाह के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक जाति के लोग जो मछली मारने तथा नाव चलाने का काम करते हैं।; नमक बनाने वाला; ये लोग समुद्र के किनारे रहकर पहले नमक भी बनाते थे
मल्लाह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sailor, boatman, mariner
मल्लाह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक अंत्यज जाति जो नाव चलाकर और मछलियाँ मारकर अपना निर्वाह करती है, केवट, धीवर, माझी
मल्लाह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमल्लाह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमल्लाह के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति और उस जाति के लोग जो मुख्य रूप से मछली पकड़ने और नाव चलाने का काम करते हैं, केवट
मल्लाह के मैथिली अर्थ
- दे. मला
अन्य भारतीय भाषाओं में मल्लाह के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मलाह - ਮਲਾਹ
गुजराती अर्थ :
मल्लाह - મલ્લાહ
नाविक - નાવિક
उर्दू अर्थ :
मल्लाह - ملاح
कोंकणी अर्थ :
तांडेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा