mallikaa meaning in hindi

मल्लिका

मल्लिका के अर्थ :

  • अथवा - मलिका

मल्लिका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बेला जिसे मोतिया कहते हैं

    विशेष
    . वैद्यक में इसका स्वाद कड़वा ऐर चरपरा, प्रकृति गरम और गुण हलका, वीर्यवर्धक, बात-पित-नाशक, अरुचि और बिष में हितकर तथा व्रण और कोढ़ का नाशक लिखा है। इसका फूल सफे़द और गोल तथा गंध मनोरम होती है। कुछ लोग भ्रमवश इसे चमेली समझते हैं।

    उदाहरण
    . द्दगजल से सानंद, खिलेगा कभी मल्लिकापुंज।

  • चमेली
  • आठ अक्षरों का एक वर्णिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में क्रमशः एक-एक रगण, जगण गुरु और लघु होता है

    उदाहरण
    . एक काल रामदेव, सोधु बंधु करत सेव, शोभिजै सबै सो और, मंत्रि मित्र ठौर ठौर

  • सुमुखी वृत्त का एक नाम
  • एक वाद्य का नाम
  • दीवट

    विशेष
    . पीतल, लकड़ी आदि का डंडे के आकार का आधार जिस पर दीया रखा जाता है।

  • एक प्रकार का मिट्टी का बर्तन
  • एक प्रकार का आम

    उदाहरण
    . मल्लिका नीलम तथा दशहरी के निषेचन से प्राप्त एक संकर जाति का आम है।

  • (लाक्षणिक)वह खिलाड़ी जो किसी विशेष खेल के क्षेत्र में चोटी पर या सबसे ऊपर हो

    उदाहरण
    . सानिया भी कभी टेनिस की मल्लिका हो सकती है।

  • (लाक्षणिक) वह जिसे स्त्री के रूप में साकार किया गया हो तथा जिसे उसके वर्ग का सबसे अच्छा और सबसे महत्वपूर्ण माना गया हो

    उदाहरण
    . दार्जीलिंग और जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन पहाड़ों की मल्लिका है।

  • राजा की पत्नी

    उदाहरण
    . शाहजहाँ ने अपनी मल्लिका मुमताज महल की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'मल्लिका'

मल्लिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मल्लिका के मैथिली अर्थ

मल्ली

संज्ञा, आलंकारिक

  • चमेली की एक क़िस्म

Noun, Classical

  • a variety of jasmine

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा