malnaa meaning in hindi
मलना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
हाथ अथवा किसी और पदार्थ से किसी तल पर उसे साफ़, मुलायम या अच्छा करने के लिए रगड़ना, हाथ या किसी और चीज़ से दबाते हुए घिसना, मर्दन, मींजना, मसलना, जैसे—लोई मलना, घोड़ा मलना, बर्तन मलना
उदाहरण
. यहि सर घड़ा न बूड़ता मंगर मलि भलि न्हाय। देवल बूड़ा कलस लों पक्षि पियासा जाय। . चलि सखि तेहि सरोवर जाहिं। जेहि निर्मल अंग मलि मलि न्हाहिं। मुक्ति मुक्ता अंबु के फल तिन्हैं चुनि चुनि खाहिं। -
किसी पदार्थ को टुकड़े-टुकड़े या चूर्ण करने के लिए हाथ से रगड़ना या दबाना
उदाहरण
. जो कहो तिहारा बल पाय बाएँ हाथ नाथ, आँगुरी सों मेरु मलि डारों यह छिन मैं। -
अंगुलियों से दबाते हुए रगड़ना, मरोड़ना, ऐंठना, जैसे—मुँह मलना, नाक मलना, कान मलना
उदाहरण
. गलती करने पर गुरुजी ने बच्चे का कान मला। - हाथ से बार-बार रगड़ना या दबाना, जैसे, छाती मलना, गाल मलना
-
शरीर या शरीर के किसी अंग पर तेल आदि का लेप लगाकर उसे हाथों से रगड़ना, मालिश करना
उदाहरण
. शरीर को पुष्ट करने के लिए तेल से मलते हैं। - मैल छुड़ाने या चिकना करने के लिए किसी वस्तु को रगड़ना, जैसे—कपड़े पर साबुन मलना
मलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमलना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमलना से संबंधित मुहावरे
मलना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आल्ह खण्ड में महोबा के राजा परमाल की पत्नी
अन्य भारतीय भाषाओं में मलना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मलणा - ਮਲਣਾ
गुजराती अर्थ :
मसळवुं - મસળવું
चोळवुं, रगडवुं - ચોળવું, રગડવું
लेप करवो - લેપ કરવો
उर्दू अर्थ :
मलना - ملنا
कोंकणी अर्थ :
चोळप
लेप लावप
मलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा