ममीरा

ममीरा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ममीरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधे की जड़

ममीरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्दी की जाति के एक पौधे की जड़

    विशेष
    . इस पौधे की कई जातियाँ होती हैं। यह आँख के रोगों कीअपूर्व औषधि मानी जाती है। यह पौधा सम-शीतोष्ण प्रदेशों में होता है। आसाम के पूर्व के देशों के पहाड़ी स्थानों में भी यह बहुत होता है। कुछ दूसरे पौधों के जड़ें भी, जो इससे मिलती-जुलती होती हैं, ममीरे के नाम के बिकती हैं और उन्हें नकली ममीरा कहते हैं।

ममीरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्दी की जाति का एक पौधा जो आँखों के रोगों की औषधि के काम आता है

ममीरा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिमालयी बूटी और कंद जिसकी जड़, मोटे-लंबे पत्ते और श्वेत फूल आँखों के रोगों के दवा के काम आते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा