मन

मन के अर्थ :

मन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चालीस सेर का वज़न, बड़ा ताल, चित्त, जी

मन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • mind
  • heart
  • desire, wish
  • disposition
  • maund-a weight equal to forty seers

मन के हिंदी अर्थ

मनः, मन्न

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणियों में वह शक्ति या कारण जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा द्वेष, प्रयत्न, बोध और विचार आदि होते हैं , अंतःकरण , चित्त

    विशेष
    . वैशेषिक दर्शन में मन एक अप्रत्यक्ष द्रव्य माना गया है । संख्या, परिमाण, पृथक्त्व, संयोग, विभाग, परत्व, अपरत्व, और संस्कार इसके गुण बतलाए गए हैं और इसे आणुरूप माना गया है । इसका धर्म संकल्प विकल्प करना बतलाया गया है तथा इसे उभयात्मक लिखा है; अर्थात् उसमें ज्ञानेंद्रिय और कर्मेंद्रिय दोनों के धर्म हैं । (एकादर्श मनो विद्धि स्वगुणे- नोभयात्मकम् । — गोता) । योगशास्त्र में इसे चित्त कहा है । बौद्ध आदि इसे छठी इंद्रिय मानते हैं । विशेष दे॰ 'चित्त' ।

  • अंतःकरण की चार वृत्तियों में से एक जिससे संकल्प विकल्प होता है
  • इच्छा , इरादा , विचार
  • मणि, बहुमूल्य पत्थर
  • चालीस सेर का एक मान या तौल
  • प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति

    उदाहरण
    . दूसरे के मन की बात कौन जान सकता है । . मन की चंचलता को दूर करना कठिन कार्य है ।

  • वजन नापने की एक तौल जो चालीस सेर या लगभग बयासी पौंड या सैंतीस किलोग्राम के बराबर होती है

    उदाहरण
    . राम ने बाजार से एक मन कोयला खरीदा ।

  • वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
  • अंतःकरण; चित्त
  • इच्छा; चाहत
  • आत्मा
  • हृदय; दिल
  • तौल मापक

  • मन
  • मन के विकार से प्रभावित

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन, चित्त

मन से संबंधित मुहावरे

मन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्त अन्त:करण, इच्छा, चालीस सेर का तौल

मन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय

मन के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्ञान, संवेदन, संकल्प आदि की साधना रूप अन्तरिन्द्रिय चित्त 2. इच्छा, जी
  • एक तौल जो चालीस सेर की होती है

मन के कुमाउँनी अर्थ

मण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणियों में वह शक्ति जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा और विचार आदि होते हैं; चालीस सेर की माप जो अब प्रचलित नहीं है

विशेषण

  • मनसुब-मन ही मन सोचने का भाव; मनमुटाव-मन में मैल या बुराई आ जाना; मनमौजी-स्वेच्छाचारी, अपने मन की करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन, एक माप जो पहले चालीस सेर के बराबर होता था

मन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन, इच्छा

Noun, Masculine

  • mind, heart, desire, wish.

मन के बुंदेली अर्थ

मन्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्ञान, संवेदना, संकल्प आदि का साधनरूप, अतीन्द्रिय, चित्त, अन्त:करण की संकल्प-विकल्प करने की शक्ति इच्छा,

    उदाहरण
    . उदा. मनकरबौ, इच्छा होना, मन के लडुआ-मन मादक, मनचाहा होना, मन को कच्चौ-कमजोर दिल का, मनचाई, मनचाहो, मनचाव, मनचाहा, कहा. मन की मनई में गई-जो चाहते थे वह नहीं हुआ,


संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन

मन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चित्त , अंतःकरण , अंतःकरण की चार वृत्तियों में वह वृत्ति जिससे मन में संकल्प विकल्प उठा करते हैं

    उदाहरण
    . उ.-मन बढ़े रथ चढ़े नाथ आज्ञा दई ।

  • चालीस सेर की तौल

मन के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • दिल, चित्त, हृदय; अंत:करण की चार वृत्तियों (मन, वचन, चित्त और अहंकार) में प्रथम; विचार, चाह; चालीस सेर की तौल; चालीस सेर का बाट;

देशज

  • बड़ा और गहरा जलाशय; नदी की धारा हटने या सूख जाने पर बना गढ़ा जिसमें पानी भरा रहता है

मन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चित्त, अन्त:करण
  • इच्छा, कामना
  • स्मरण, ध्यान

  • एक भार-मान

Noun

  • mind.
  • will, intention, wish.
  • memory.

  • a unit of weight;See T. IV.

मन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन, जी।

अन्य भारतीय भाषाओं में मन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मन - من

दिल (वज़्न) - دل

पंजाबी अर्थ :

मन - ਮਨ

मण - ਮਣ

गुजराती अर्थ :

मन - મન

इच्छा - ઇચ્છા

मण - મણ

कोंकणी अर्थ :

मन

मण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा