मना

मना के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मना के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • राजी करना , रूठे हुए को संतुष्ट करना , प्रसन्न करने के लिए अनुनय विनय करना

    उदाहरण
    . ले चले मनाय शिवराज महराज को ।


विशेषण

  • वर्जित , निषिद्ध ; अनुचित

मना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • forbidden, prohibited

मना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके संबंध में निषेध हो , निषिद्ध , वर्जित , जैसे,—मनु जी के धर्मशास्त्र में पासा खेलना मना है
  • जो कुछ करने से रोका गया हो , वारण किया हुआ

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल विधेय रूप में होता है । जैसे,—'यह काम मना है' । यह नहीं कहते 'मना काम न करना चाहिए ।'

  • अनुचित , नामुनासिब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोक, निषेध, वारण

मना के बज्जिका अर्थ

अव्यय

  • नहीं, वर्जित

मना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मन) दे. 'मन'

    उदाहरण
    . मना न हई कि

मना के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वर्जित, निषिद्ध

Adjective

  • forbidden, prohibited.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा