manaanaa meaning in hindi

मनाना

  • स्रोत - हिंदी

मनाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दूसरे को मानने पर उद्यत करना, यह कहलवाना कि हाँ कोई बात ऐसी ही है, स्वीकार कराना, सकरवाना
  • जो अप्रसन्न हो, उसे संतुष्ट या अनुकूल करना, रूठे हुए को प्रसन्न करना, राजी करना, जैसे,—वह रूठा था, हमने मना लिया

    उदाहरण
    . सो सुकृती सुचि मंत सुसंत सुसील सयान सिरोमनि स्वै सूर तीरथ ताहि मनावन आवत पावन होत है तात न छ्वै । . मोहिं तुम्हैं न उन्हैं न इन्हें मनभावती सो न मनावन आइहै ।

  • अप्रसन्न को प्रसन्न करने के लिये अनुनय विनय करना, रूठे हुए को प्रसन्न करने के लिये मीठी मीठी बातें करना, मनुहार करना

    उदाहरण
    . लाज कियो जो पिय नहिं पाऊँ । तजों लाज कर जोरि मनाऊँ—जायसी (शब्द॰) । ४ . केतो मनावै पाउँ परि केतो मनावै रोइ । हिंदू पूजै देवता तुरुक न काहुक होइ । . जैसे आव तैसे साधि सौंहनि मनाइ लाई तुम इक मेरी बात एती विसरैयो ना ।

  • देवता आदि से किसी काम के होने के लिये प्रार्थना करना

    उदाहरण
    . यह कहि कहि देवता मनावति । भोग समग्री धरति उठावति । . सुकृति सुमिरि मनाइ पितर सुर सीस ईस पद नाइ कै । रघुवर कर धनुभंग चहत सब आपनौ सो हित चित लाइ कै ।

  • प्रार्थना करना, स्तुति करना, (क) तुम सब सिद्ध मनावहु, होइ गणेश सिध लेहु, चेला को न चलावै मिलै गुरू जेहि भेउ, —जायसी (शब्द॰), (ख) ताके युग पद कमल मनाऊँ, जासु कृपा निरमल मति पाऊँ, —तुलसी (शब्द॰), (ग) करी प्रतिज्ञा कहेउ भीष्म मुख पुनि पुनि देव मनाऊँ, —सूर (शब्द॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा