मनन

मनन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मनन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विचार, चिंतन, सोचना
  • भली- भाँति अध्ययन करना
  • वेदांत शास्त्रानुसार सुने हुए वाक्यों पर बार बार विचार करना और प्रश्नोत्तर या शंका— समाधान द्वारा उसका निश्चय करना

मनन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • meditation, contemplation
  • brooding, pondering/thinking deeply over something

मनन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोचना, अच्छी तरह से अध्ययन

मनन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विचार, ध्यान, चिंतन, अध्ययन

Noun, Masculine

  • pondering, thinking over, consider,weighing, reflection.

मनन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गहन चिन्तन

Noun

  • deliberation, pondering over.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा