मंच

मंच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाट , खटिया
  • खाट की तरह बुनी हुई बंठने की छोटी पीढ़ा , मंचिया
  • सिहासन (को॰)
  • मैदान या खेतों आदि मे बना हुआ ऊँचा स्थान , मचान (को॰)
  • ऊँचा बना हुआ मँडल जिसप्रर बैठकर सर्वसाधारण के सामने किसी प्रकार की कार्य किया जाय , जैसे, रगमच

मंच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मंच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा मचान, एक ऊँचा स्थान जिस पर भाषण या लोगों को सम्बोधन किया जाता है

मंच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सार्वजनिक भाषण स्थल. 2. सिंहासन. 3. रंगभूमि. 4. विशिष्ट लोगों के बैठने का स्थान

मंच के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी सभास्थल का ऊंचा स्थान, जिस पर बैठकर प्रवचन, अभिनय आदि किया जाता है, सार्वजनिक प्रदर्शन का ठौर या साधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोच या शरीर के किसी अंग के जोड़ का कुछ इधर-उधर हट जाना

Noun, Masculine

  • a stage, a platform, a dais for public meeting sermons & discourses, a stage for music, dance & acting etc., organization to work with.

Noun, Masculine

  • sprain, strain or twist in some part of the body.

मंच के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ऊँचा आसन

मंच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मचान
  • ऊँच आसन, मचिआ, कुरसी
  • नाटक/ नाचक हेतु बनल वेदिका
  • सभाभवनक एक कात बनल उच्च पीठिका

Noun

  • platform
  • chair
  • stage.
  • dais, rostrum.

अन्य भारतीय भाषाओं में मंच के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इस्टेज - اسٹیج

फ़ोरम - فورم

पंजाबी अर्थ :

मंच - ਮੰਚ

गुजराती अर्थ :

मंच - મંચ

व्यासपीठ - વ્યાસપીઠ

मंच - મંચ

तख्तो - તખ્તો

कोंकणी अर्थ :

रंगमाची

फोरम

माची

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा