मंद

मंद के अर्थ :

मंद के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • धीमा, कमजोर |

Adjective

  • slow, weak,cheap.

मंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • slow, tardy
  • mild
  • dull (as बुद्धि)
  • inert
  • low (as स्वर)
  • faint, weak, feeble
  • a Persian suffix meaning having or possessing (as जरूरतमंद, ग़ैरतमंद)

मंद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • धीमा , सुस्त , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —होना
  • जो तेज़ या प्रखर न हो (प्रकाश)
  • ढोला , शिथिल
  • आलसी
  • जिसमें अधिक उग्रता या तीव्रता न हो

    उदाहरण
    . अभी भी मंद ज्वर रहता है ।

  • जिसका बल या वेग कम हो
  • मूर्ख , कुबुद्धि
  • खल , दुष्ट

    उदाहरण
    . है प्रचड अति पोन तै, रुकत नहीं मन मद । जो लौं नाहीं कृपाकर, बरजत है ब्रज चद ।

  • जो तेज़ या प्रखर न हो (प्रकाश)

    उदाहरण
    . कमरे में दीपक का मंद प्रकाश फैला हुआ था ।

  • क्षाम , कृश , क्षीण , जैसे, मंदीदरी
  • जो प्रबल न हो

    उदाहरण
    . प्रयत्न से मंद बुद्धि प्रबल बनाई जा सकती है ।

  • कमजोर , दुर्बल , जैसे, मदाग्नि
  • जिसका भाव या दाम उतर या गिर गया हो
  • साधारण से नीचा (स्वर)
  • जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो
  • जो किसी कारण से धीमा हो गया हो
  • मृदु , वीमा , जैसे, मंदभाषी
  • अल्प , —अनेकार्थ॰, पृ॰ १५१

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हाथी जिसकी छाती ओर मध्य भाग की बलि ढीली हो, पेट लबा, चमड़ा मोटा, गला, कोख और पुंछ की चँवरी मोटी हो तथा जिसकी दृष्टि सिंह के समान हो
  • शनि
  • यम
  • अभाग्य
  • प्रलप
  • पाप , —अनकार्थ॰ पृ॰ १५१

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'मद्य'

    उदाहरण
    . का वासंदर सेवियइ कइ तरुनी कइ मंद ।

मंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मंद के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • सुस्त, धीमा. 2. हलका. 3. मूर्ख

मंद के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • धीमा, उदास, मलिन, कमजोर, गंभीर, मृदु

मंद के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • धीमा , सुस्त , मलिन

    उदाहरण
    . मंद रुचि कीनो मुखचंद चिकता को कियो भूषन सुखित द्विज चक्र खानपान सौं ।

मंद के मगही अर्थ

विशेषण

  • धीमा, सुस्त; कम प्रकाश वाला; मूर्ख

मंद के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सुस्त, ढोल, शिथिल
  • आलसी
  • अल्प तीव्रताचाला
  • अल्प बुद्धिवाला
  • अधलाहः विप नीक

Adjective

  • slow.
  • lazy.
  • lower in severily/intensity; opp तेज।
  • dull.
  • bad.

मंद के मालवी अर्थ

विशेषण

  • धीमे, मंद, सुस्त, आलसी, मूर्ख, धुँधला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा