manDalii meaning in braj
मंडली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
सभा , गोष्ठी; समुदाय
उदाहरण
. मध्य गोपाल मंडली मोहन छाक बाँटि के - दूब ; नीम पर लगने वाली एक लता ,
मंडली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a party
- team
- ring, gang, band
- circle
मंडली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
समूह, मोष्ठी, समाज, जमाअत, समुदाय
उदाहरण
. मराल मडली और सारस समूह । प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ११ । २ - दूब
- गुड़च
-
किसी विशेष कार्य, प्रदर्शन, व्यवसाय आदि के लिए बना हुआ कुछ लोगों का समूह
उदाहरण
. हमारे शहर में चित्रकूट की राम-लीला मंडली आई हुई है । - लोगों या दलों का एक अनधिकारिक समूह
- किसी विषय विशेष पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई बैठक
- समूह
- झुंड; दल
- गोष्ठी; सभा
- जीव-जंतुओं का झुंड या दल
- मनष्यों की गोष्ठी या समाज
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का साँप , सुश्रुत के गिनाए हुए साँप के आठ भेदों में से एक
विशेष
. इनके शरीर में गोल गोल चित्तियाँ सी होती हैं और यह भारी होने के कारण चलने में उतने तेज नहीं होते । - वटवृक्ष
- बिल्ली , बिड़ाल
- सर्प , साँप (को॰)
- श्वान , कुत्ता (को॰)
- प्रांत का शासक , मडलाधिप (को॰)
- नेवले की जाति का बिल्ली की तरह का एक जंतु जिसे बंगाल में खटाश और उत्तरप्रदेश में कहीं कहीं सेंधुवार कहते हैं
-
सूर्य
उदाहरण
. मुख तेज सहस दस मडली वुधि दस सहस कमडली ।
विशेषण
- संभाग या मंडल से संबंधी
मंडली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमंडली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमंडली के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बहुत लोगों का दल, गिरोह
उदाहरण
. तुल० खलमंडली बसै दिन राती
मंडली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा मंडल, जमात, समूह
मंडली के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मानव गोष्ठी, एक ही विचारधारा के लोगों का समूह
मंडली के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मानव दल, मानव समूह ; समान विचारों वाले या कार्य करने व्यक्तियों का दल, वर्ग|
Noun, Feminine
- association, small circle of people, party, group; team of like minded people.
मंडली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दल
Noun
- group, troupe, band.
मंडली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- समूह, समाज, किसी विशेष कार्य, प्रदर्शन व्यवसाय आदि के लिये बनाया हुआ कुछ लोगों का संगठित दल।
मंडली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा