manDalii meaning in garhwali
मंडली के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मानव दल, मानव समूह ; समान विचारों वाले या कार्य करने व्यक्तियों का दल, वर्ग|
Noun, Feminine
- association, small circle of people, party, group; team of like minded people.
मंडली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a party
- team
- ring, gang, band
- circle
मंडली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
समूह, मोष्ठी, समाज, जमाअत, समुदाय
उदाहरण
. मराल मडली और सारस समूह । प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ११ । २ - दूब
- गुड़च
-
किसी विशेष कार्य, प्रदर्शन, व्यवसाय आदि के लिए बना हुआ कुछ लोगों का समूह
उदाहरण
. हमारे शहर में चित्रकूट की राम-लीला मंडली आई हुई है । - लोगों या दलों का एक अनधिकारिक समूह
- किसी विषय विशेष पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई बैठक
- समूह
- झुंड; दल
- गोष्ठी; सभा
- जीव-जंतुओं का झुंड या दल
- मनष्यों की गोष्ठी या समाज
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का साँप , सुश्रुत के गिनाए हुए साँप के आठ भेदों में से एक
विशेष
. इनके शरीर में गोल गोल चित्तियाँ सी होती हैं और यह भारी होने के कारण चलने में उतने तेज नहीं होते । - वटवृक्ष
- बिल्ली , बिड़ाल
- सर्प , साँप (को॰)
- श्वान , कुत्ता (को॰)
- प्रांत का शासक , मडलाधिप (को॰)
- नेवले की जाति का बिल्ली की तरह का एक जंतु जिसे बंगाल में खटाश और उत्तरप्रदेश में कहीं कहीं सेंधुवार कहते हैं
-
सूर्य
उदाहरण
. मुख तेज सहस दस मडली वुधि दस सहस कमडली ।
विशेषण
- संभाग या मंडल से संबंधी
मंडली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमंडली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमंडली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमंडली के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बहुत लोगों का दल, गिरोह
उदाहरण
. तुल० खलमंडली बसै दिन राती
मंडली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा मंडल, जमात, समूह
मंडली के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मानव गोष्ठी, एक ही विचारधारा के लोगों का समूह
मंडली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
सभा , गोष्ठी; समुदाय
उदाहरण
. मध्य गोपाल मंडली मोहन छाक बाँटि के - दूब ; नीम पर लगने वाली एक लता ,
मंडली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दल
Noun
- group, troupe, band.
मंडली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- समूह, समाज, किसी विशेष कार्य, प्रदर्शन व्यवसाय आदि के लिये बनाया हुआ कुछ लोगों का संगठित दल।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा