मंडन

मंडन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंडन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सजावट , शृंगार , आभूषण

    उदाहरण
    . बैनी मंडन मुकुत के पुंज गुंज दुति होत ।

  • समर्थन , प्रमाण आदि देकर किसी कथन की पुष्टि करना; भूषण पहनाने वाला पुरुष ; शोभा

    उदाहरण
    . मंडन मही के अरे खंडन भुलाने हैं ।

मंडन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • corroboration
  • support through argumentation
  • decoration, ornamentation, embellishment

मंडन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शृंगारक, अलंकृत करनेवाला

    उदाहरण
    . गाढ़े भुजदंडन के बीच उर मंडन को धारि घनआनँद यौं सुखनि समेटिहौं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंगार करना , अलंकरण , सजाना , सँवारना
  • किसी की शोभा बढ़ाने वाली वस्तु; आभूषण, आभूषण अलँकार
  • युक्ति आदि देकर किसी सिद्धांत या कथन का पुष्टिकरण , प्रमाण आदि द्वारा कोई बात सिद्ध करना , 'खंडन' का उलटा , जैसे, पक्ष का मडन
  • ख्यात दार्शनिक मंडन मिश्र , कहा जाता है आद्य शंकराचार्य ने इन्हें शास्त्रार्थ में पराजित किया या

मंडन के मैथिली अर्थ

मण्डन

संज्ञा

  • अलङ्कण, सजाएब
  • भूषण, गहना
  • समर्थन, विप खण्डन

Noun

  • decoration.
  • ornament.
  • supporting a view.

मंडन के मालवी अर्थ

क्रिया

  • माँडना।पु. समर्थन, पुष्टि, पक्ष में रहना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा