मंडप

मंडप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मँडप

मंडप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा स्थान जहाँ बहुत से लोग धूप, वर्षा आदि से बचंते हुए बैठ सकें , विश्रामस्थान , घर , जैसे, देदमडप
  • बहुत से आदमियों के बैठने योग्य चारों ओर से खुला, पर ऊपर से छाया हुआ स्थान , बारहदरी

    विशेष
    . ऐसा स्थान प्रायः पटे हुए चबूतर के रूप में होता है जिसके ऊपर खभों पर टिकी छत या छाजन होती है । देव- मदिरों के सामने नृत्य, गीत आदि के लिये भी ऐसा स्थान प्रायः होता है ।

  • किसी उत्सव या समागोह के लिये बाँस फूस आदि से छाकर बनाया हुआ स्थान , जैसे, यज्ञमंडप, विवाहमंडप
  • देवमंदिर के ऊपर का गोल या गावदुम हिस्सा
  • चँदोवा , शामियाना
  • लतादि से घिरा हुआ स्थान , कुंज
  • किसी ख़ास अवसर पर बाँस, लकड़ी, रस्सी, कपड़े आदि से छाकर बनाया हुआ स्थान

    उदाहरण
    . यह शादी का मंडप है ।

  • एक बड़ा तंबू या खेमा
  • छाया हुआ वह स्थान जो चारों तरफ़ से खुला हो; वितान; चँदोवा; मँड़वा; शामियाना
  • किसी भवन आदि के ऊपर की गोल बनावट और उसके नीचे का स्थान
  • किसी विशिष्ट काम के लिए छाया हआ स्थान, जैसे-यज्ञ-मंडप, विवाह मंडप
  • वह छाया हुआ स्थान जहाँ बहुत से लोग धूप, वर्षा आदि से बचते हुए बैठ सकें, विश्राम-स्थान

विशेषण

  • माँड़ पीनेवाला
  • मक्खन, तक आदि पीनेवाला

मंडप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मंडप से संबंधित मुहावरे

मंडप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pavilion

मंडप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाया हुआ पर चारों ओर से खुला हुआ स्थान 2. विवाह का मंडप, मँड़वा

मंडप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह आदि संस्कारों के अवसर पर बनाया जाने वाला मंडवा, खुला कमरा, तंबू

    उदाहरण
    . लतामंडप, विवाह मंडप।

मंडप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मॅडवा , फूस आदि का छाया हुआ चंदोवा

    उदाहरण
    . द्वार कलस मंडप मह सोई जगमग मग सब ठोर होई ।

मंडप के मैथिली अर्थ

मण्डप

संज्ञा

  • मड़बा
  • सभा-समारोह आदिक हेतु बनाओल अस्थायी पीठिका

Noun

  • shed erected for sacrifice.
  • rostrum, dais, pavilion.

मंडप के मालवी अर्थ

मण्डप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी उत्सव या मंगलकार्य के लिये घासफूस, कपड़े आदि से छाकर बनाया हुआ स्थान, मंच, देव मन्दिर के ऊपर की गोल बनावट और उसके नीचे का स्थान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा