मंदर

मंदर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - मंदिर

मंदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार एक पर्वत जिससे देवताओं ने समुद्र को मथा था, मंथ पर्वत, मंदराचल

    उदाहरण
    . धारन मंदर सुंदर साँवरे, आय बसो मन मंदिर मेरे ।

  • हिन्दू धर्म-ग्रंथों में वर्णित वह पर्वत जिससे देवों और असुरों ने समुद्रमंथन किया था
  • मंदार नामक वृक्ष
  • स्वर्ग
  • मोती का वह हार जिसमें आठ वा सोलह लड़ियाँ हों, —बृहत् संहिता, पृ॰
  • मुकुर, दर्पण, आईना
  • कुशद्वीप के एक पर्वत का नाम
  • बृहत्संहिता के अनुसार प्रासादों के बीस भेदों में दूसरा, वह प्रासाद जो छकोना हो और जिसका विस्तार तीस हाथ हो, इसमें दस भूमिकाएँ और अनेक कँगूरे होते हैं
  • एक वर्ण वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में एक भगण (S:I) होता है
  • गंभीर आवाज़
  • पारिजात वृक्ष
  • हिन्दू धर्म-ग्रंथों में वर्णित वह पर्वत जिससे देवों और असुरों ने समुद्रमंथन किया था
  • देखिए : 'मंदिर'

    उदाहरण
    . सुरति गही जब मंदर चीना।


विशेषण

  • मंद, धीमा
  • मठा

मंदर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पर्वत का नाम जिसका उपयोग देवताओं द्वारा मथनी के रूप में समुद्र मंथन के लिए किया गया था

Noun, Masculine

  • name of a mountain, the mountain used by Gods as a churning staff when churning the ocean.

मंदर के बुंदेली अर्थ

मन्दर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन्दिर, देवालय

मंदर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मंदराचल'

    उदाहरण
    . मंदर डरत सिंधु पुनि काँपत फिरि जनि मथन

  • महल, मंदिर

    उदाहरण
    . ऊँचे घोर मंदर के अंदर रहन बारी, ऊंचे घोर मंदर के अंदर रहाती हैं ।

  • सोलह लड़ियों वाला मोती का हार ; दर्पण, करें

मंदर के मैथिली अर्थ

मन्दर

संज्ञा

  • एक पौराणिक पर्वत

Noun

  • a mythical mountain.

मंदर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन्दिर, देवस्थान, पूजा स्थल, घर।

  • मन्दिर, देवालय, प्रासाद, मंदराचल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा