मंडी

मंडी के अर्थ :

मंडी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाट, हटिया, (थोक बिक्री का स्थान)

मंडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wholesale market, market
  • market place

मंडी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बाजार जहाँ एक तरह की वस्तुएँ थोक में बिकती हैं, थोक बिक्री की जगह , बहुत भारी बाजार जहाँ व्यापार की चीजें बहुत आती हों , बड़ा हाट , जैसे अनाज की मंडी
  • भूमि मापने का एक मान जो दो बिस्वे के बराबर होता है

मंडी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मंडी से संबंधित मुहावरे

मंडी के गढ़वाली अर्थ

मंडि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाजार, थोक माल बेचने का हाट या बाजार, क्रय-विक्रय का स्थान

Noun, Feminine

  • a wholesale market, a market place.

मंडी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बड़ी हाट या बाजार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा