manDnaa meaning in hindi

मंडना

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मँडना

मंडना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मडिन करना, सुप्तज्जित करना, सँवारना, भूषित करना, शृंगार करना

    उदाहरण
    . कोने परा न छूटि हौ सुनु रै जीव अबूझ । कबिरा मंड मैदान में, करि इंद्रिन सों जूझ ।

  • युक्ति आदि देकर सिद्ध या प्रतिपादित करना, समर्थन या पुष्टिकरण करना
  • परिपूरित करना, भरना, छाना

    उदाहरण
    . चड कोदंड रह्या मडि नवखड को ।

  • मर्दित करना, दलित करना, माँडना

    उदाहरण
    . कुभ बिदारन गज दलन अब रन मडै जाइ । . प्रबल प्रचड बरिबंड बाहुदंड खडि मडि मेदिनी को मंडलीक लीक लोपिहैं ।

  • तर्क, विवाद आदि के समय युक्तिपूर्वक अपना पक्ष या समर्थन ठीक सिद्ध करते हुए लोगों के सामने उपस्थित करना, कोई बात अच्छी तरह प्रतिपादित और सिद्ध करना
  • मंडित या सुसज्जित करना, शृंगार करना, अच्छी तरह सजाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा