मंदोदरी

मंदोदरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंदोदरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रावण की पटरानी का नाम, जो मय दानव की कन्या थी

    उदाहरण
    . मंदोदरी स्त्रवन ताटंका। सोइ प्रभु जनु दामिनी दमंका। . मंदोदरी ने रावण को बार-बार समझाया कि वह सीता को वापस कर राम से सुलह कर ले।


विशेषण

  • मंद उदरवाली, सूक्ष्म पेटवाली
  • कृशोदरी, छरहरी

मंदोदरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मंदोदरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रावण की पत्नी

मंदोदरी के ब्रज अर्थ

  • रावण की पत्नी जो मय दानव की कन्या और पंच कन्याओं में एक मानो जाती है
  • छोटे या तंग पेट वाली

मंदोदरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रावण की पटरानी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा