ma.ngal meaning in english
मंगल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- (the planet) Mars
- Tuesday
- auspiciousness
- well-being, welfare
मंगल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कल्याण; भलाई
- अभीष्ट को सिद्धि , मनोकामना का पूर्ण होना
- सप्ताह का एक वार
- कल्याण , कुशल , भलाई , जैसे,— आपका मंगल हो
- सौर जगत का एक ग्रह
- शुभ; आनंद; इच्छापूर्ति
-
सौर जगत् का एक प्रसिद्ध ग्रह जो पृथ्वी का पुत्र माना जाता है , भौम
विशेष
. यह ग्रह पृथ्वी के उपरांत पहले पहल पड़ता है और सूर्य से १४, १५,००००० मील दूर है । यह हमारी पृथ्वी से बहुत ही छोटा ओर चंद्रमा से प्रायः दूना है । इसका वर्ष अथवा सूर्य की एक बार परिक्रमा करने का काल हमारे ६८७ दिनों का होता है और इसका दिन हमारे दिन की अपेक्षा प्रायः आध घंटा बड़ा होता है । इसके साथ दो उपग्रह या चंद्रमा हैं जिनमें से एक प्रायः आठ घटे में और दूसरा प्रायः ३० घंटे में इसकी परिक्रमा करता है । इसका रंग गहरा लाल है । अनुमान किया जाता है कि इस ग्रह में स्थल और नहरों आदि की बहुत अधिकता है और यहाँ की जलवायु हमारी पृथ्वी के जलवायु के बहुत कुछ समान है । पुराणानुसार यह ग्रह पूरुष, क्षत्रिय, सामवेदी, भरद्वाज मुनि का पुत्र, चतुर्भुज, चारों भुजाओं में शक्ति, वर, अभय तथा गदा का धारण करनेवाला, पित्तप्रकृति, युवा, क्रूर, वनचारी, गेरू आदि धातुओं तथा लाल रंग के समस्त पदार्थों का स्वामी और कुछ अंगहीन माना जाता है । इसके अधिष्ठाता देवता कार्तिकेय कहे गए हैं और यह अवंति देश का अधिपति बतलाया गया है । ब्रह्मवैवर्तपुराण में लिखा है कि एक बार पृथ्वी विष्णु भगवान् पर आसक्त होकर युवती का रूप धारण करके उनके पास गई थी । जब विष्णु उसका शृंगार करने लगे, तब वह मूर्छित हो गई । उसी दशा में विष्णु ने उससे संभोग किया, जिससे मंगल की उत्पत्ति हुई । पद्मपुराण में लिखा है कि एक बार विष्णु का पसीना पृथ्वी पर गिरा था जिससे मंगल की उत्पत्ति हुई । मत्स्यसपुराण में लिखा है कि दक्ष का नाश करने के लिये महादेव ने जिस बीरभद्र को उत्पन्न किया था, वही वीरभद्र पीछे से मंगल हुआ । इसी प्रकार भिन्न भिन्न पुराणों में इसकी उत्पत्ति के संबंध में अनेक प्रकार की कथाएँ दी हुई हैं । - एक बार जो इस ग्रह के नाम से प्रसिद्ध है , मंगलवार
- लाल रंग का एक छोटा ग्रह जो दूरी के हिसाब से सूर्य से चौथे स्थान पर है
- विष्णु
- हफ्ते का दूसरा दिन या सोमवार के बाद वाला दिन
- सुख, समृद्धि तथा कुशलता से परिपूर्ण होने की अवस्था
- सौभाग्य
- अग्नि का नाम (को॰)
- एक प्रकार का गीत जो मंगल अवसरों पर गाया जाता है या मंगल की कामना से गाया जाता है
- किसी के द्वारा या अन्य किसी प्रकार से होने वाली किसी की भलाई
विशेषण
- शूभद, कल्याणकारी
- सुख-सौभाग्य आदि देने वाला
- संपन्न, धनधान्यादि से युक्त
- हर तरह से भला, शुभ, पुं० १. कोई ऐसा काम या बात जो हर तरह से अभीष्ट और शुभ हो तथा सुख-सौभाग्य देनेवाली हो; कल्याण, भलाई, हित, जैसे-इससे सबका मंगल होगा
- शुभ लक्षणों से युक्त, अच्छे लक्षणवाला
- बहादुर, वीर
मंगल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमंगल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमंगल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कल्याण, शुभ, सौर मंडल का एक ग्रह मंगलवार
मंगल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मंगलवार, एक सौर मण्डल का ग्रह, भौमिक, भूमि-पुत्र
मंगल के गढ़वाली अर्थ
मँगल, मङ्गल
विशेषण
- शुभ, कल्याणकारी
संज्ञा, पुल्लिंग
- कल्याण का प्रतीक
- सौर जगत का एक ग्रह, सात वारों में से एक वार, मंगलवार
Adjective
- auspicious; bliss, well being, one of the planets of the solar disc, a day of the week, Tuesday.
Noun, Masculine
- the mars planet in astrology as a symbol of auspiciousness and well-being; Tuesday.
मंगल के बुंदेली अर्थ
मँगल
संज्ञा, पुल्लिंग
- मंगलवार, हनुमान जी का विशेष दिन,
मंगल के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- मंगल तारा, इसका रंग हल्का लाल माना जाता है; ग्रह
-
शुभ
उदाहरण
. मंगलु करि मान्यौ हिये, भो मुंह मंगलु रूप ।
मंगल के मैथिली अर्थ
मङ्गल
संज्ञा, पुल्लिंग
- शुभ सौभाग्य
- कल्याण, इष्टसिद्धि
- सप्ताहक तेसर दिन
- एक ग्रह
Noun, Masculine
- good luck.
- benediction, well-being.
- Tuesday.
- Mars.
मंगल के मालवी अर्थ
- कल्याण मांगलिक, शुभ, विवाहोत्सव, बंद करना।
अन्य भारतीय भाषाओं में मंगल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मंगल - ਮੰਗਲ
मंगल - ਮੰਗਲ
गुजराती अर्थ :
मंगल - મંગલ
शुभ - શુભ
हित - હિત
कल्याण - કલ્યાણ
मंगळनो ग्रह - મંગળનો ગ્રહ
मंगळवार - મંગળવાર
उर्दू अर्थ :
नेक - نیک
नेकी - نیکی
मिर्रीख़ - مریخ
मंगल - منگل
कोंकणी अर्थ :
कल्याणकारी
मंगळकारी
मंगळग्रह
मंगळवार
मंगल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा