ma.ngalii meaning in kannauji
मंगली के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जिसकी कुंडली में चौथे, आठवें या बारहवें स्थान में मंगल पड़ा हो
मंगली के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसकी जन्मकुंडली के चौथे, आठवें या बारहवें स्थान में मंगलग्रह पड़ा हो
विशेष
. फलित ज्योतिष के अनुसार ऐसी स्त्री या पुरुष कई बातों में बुरा और अनुपयुक्त समझा जाता है; और वर या कन्या में से जो मंगली होता है, वह दूसरे पर भारी माना जाता है ।उदाहरण
. सबको जो अड़े प्रार्थना भर, नयनो में, पाने का उत्तर अनुकूल, उन्हें कहा निडर मैं हूँ मगली, मुड़ी सुनकर ।
मंगली के अवधी अर्थ
- दे० मङली
विशेषण
- जिसकी जन्मपत्री में पति या पत्नी के शीघ्र मर जाने का योग हो
मंगली के गढ़वाली अर्थ
- ज्योतिष के अनुसार वह व्यक्ति जिसकी जन्मकुंडली में मंगल ग्रह बाधक हो
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- जिस व्यक्ति की जन्मकुण्डली में अशुभ समझा जाने वाले मंगल ग्रह प्रथम, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर हो
- according to verse some astrology the one whose horoscope has Mars in such placement of planets which creates hurdle, particularly in marriage.
Noun, Masculine, Feminine
- a person whose horoscope planet Mars is placed in the 1st, 4th, 7th, 8th, or 12th house which is considered inauspicious for parents.
मंगली के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- वह जन्मपत्री जिसमें जन्म के स्थान से चौथे अथवा आठवे स्थान पर मंगल स्थित हो
मंगली के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जकर जन्म कुण्डलीमे आठम स्थानमे मङ्गल हो (जे परम अशुभ मानल जाइत अछि)
Adjective
- one whose horoscope shows Mars in the eighth house (considered most unlucky).
मंगली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा