मंगली

मंगली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंगली के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी कुंडली में चौथे, आठवें या बारहवें स्थान में मंगल पड़ा हो

मंगली के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी जन्मकुंडली के चौथे, आठवें या बारहवें स्थान में मंगलग्रह पड़ा हो

    विशेष
    . फलित ज्योतिष के अनुसार ऐसी स्त्री या पुरुष कई बातों में बुरा और अनुपयुक्त समझा जाता है; और वर या कन्या में से जो मंगली होता है, वह दूसरे पर भारी माना जाता है ।

    उदाहरण
    . सबको जो अड़े प्रार्थना भर, नयनो में, पाने का उत्तर अनुकूल, उन्हें कहा निडर मैं हूँ मगली, मुड़ी सुनकर ।

मंगली के अवधी अर्थ

  • दे० मङली

विशेषण

  • जिसकी जन्मपत्री में पति या पत्नी के शीघ्र मर जाने का योग हो

मंगली के गढ़वाली अर्थ

  • ज्योतिष के अनुसार वह व्यक्ति जिसकी जन्मकुंडली में मंगल ग्रह बाधक हो

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जिस व्यक्ति की जन्मकुण्डली में अशुभ समझा जाने वाले मंगल ग्रह प्रथम, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर हो
  • according to verse some astrology the one whose horoscope has Mars in such placement of planets which creates hurdle, particularly in marriage.

Noun, Masculine, Feminine

  • a person whose horoscope planet Mars is placed in the 1st, 4th, 7th, 8th, or 12th house which is considered inauspicious for parents.

मंगली के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वह जन्मपत्री जिसमें जन्म के स्थान से चौथे अथवा आठवे स्थान पर मंगल स्थित हो

मंगली के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जकर जन्म कुण्डलीमे आठम स्थानमे मङ्गल हो (जे परम अशुभ मानल जाइत अछि)

Adjective

  • one whose horoscope shows Mars in the eighth house (considered most unlucky).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा