ma.nipuur meaning in hindi

मणिपूर

  • स्रोत - संस्कृत

मणिपूर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तंत्र के अनुसार छह चक्रों में से तीसरा चक्र जो नाभि के पास माना जाता है

    विशेष
    . यह तेजोमय और विद्युत् के समान आभायुक्त, नीले रंग का, दस दलों वाला और शिव का निवासस्थान माना जाता है । कहते हैं, यदि इसपर ध्यान लगाया जा सके तो फिर सब विषयों का ज्ञान हो जाता है । यह भी कहते हैं कि इसपर 'ड' से 'फ' तक अक्षर लिखे हैं ।

  • कलिंग (आसाम बर्मा की सीमा) का एक राज्य
  • मणिपुर , नाभि (को॰)
  • रत्नविजटित चोली (को॰)

मणिपूर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा